कोयला और शराब घोटाला : पूर्व सीएम की करीबी सौम्या चौरसिया के मामले में कोर्ट ने दिया ये फैसला, इधर अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड बढ़ी

रायपुर. शराब घोटाले मामले में ईओडब्लू को फिर से अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड मिल गई है. कोर्ट ने दोनों को फिर से ईओडब्लू के हवाले कर दिया है. वहीं बिहार से गिरफ्तार हुए अरुणपति त्रिपाठी की जमानत भी अदालत ने ईओडब्लू को दे दी है. अब दोनों आरोपी 18 अप्रैल तक ईओडब्लू की रिमांड में रहेंगे.

ईओडब्लू ने आज तीनों को कोर्ट में पेश किया था. साथ ही कोर्ट में तीनों की रिमांड के लिए आवेदन पेश किया था. जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए तीनों आरोपियों को ईओडब्लू की रिमांड पर भेज दिया. बता दें कि अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड आज खत्म हो रही थी. जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया.
वहीं इस मामले में आज एसीबी और ईओडब्लू ने कार्रवाई करते हुए अनवर ढेबर के भाई महापौर ऐजाज ढेबर, जुनैद ढेबर और अख्तर ढेबर के घर पर भी छापा मारा है.
सौम्या चौरसिया के मामले में फैसला सुरक्षित
इधर कोल लेवी मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री सचिवालय की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की भी आज पेशी हुई. जिसमें कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब 16 अप्रैल को अदालत इसका फैसला सुनाएगी.