
CRIME NEWS: हत्या (Murder) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां दामाद ने चाकू से हमला कर अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद दामाद मौके से फरार हो गया है. घटना की वजह काफी चौकाने वाली है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि पूरा मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का है. जहां आपसी अनबन के कारण सीमा की शादी दोबारा किसी दूसरे लड़के से करा दी गई थी. जिससे नाराज होकर दामाद ने सास पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद तत्काल सास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फरार आऱोपी को पकड़वाने के लिए 30 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है. घटना में मृतक की पहचान जरहा निवासी राजकुमारी गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर सरगर्मी से हत्यारे दामाद की तलाश कर रही है.