NationalPolitics

‘अब हाथ बदलेगा हालात’: Modi ने किसानों को दिए थे 3 काले कानून, कांग्रेस लोगों के लिए ला रही 3 संजीवनी, Rahul Gandhi का दावा…

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होना है. जिसके लिए शनिवार शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा. मतदान से पहले अब राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट कर मोदी पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं किसानों, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं से किए गए वादों का भी जिक्र किया है.

बता दें कि राहुल गांधी ने पोस्ट कर लिखा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों को 3 काले कानून दिए थे, हम उनके लिए 3 संजीवनी लेकर आ रहे हैं. पहली संजीवनी MSP की कानूनी गारंटी, दूसरी संजीवनी कर्ज़ माफी और GST मुक्त किसानी, तीसरी संजीवनी 30 दिन के अंदर फसल बीमा की रकम का भुगतान.

आगे राहुल गांधी ने लिखा, इन तीन संजीवनी रूपी गारंटियों के साथ-साथ हम गरीब परिवारों की महिलाओं को 1 लाख रुपए साल देने और युवाओं की 1 लाख की पहली नौकरी पक्की करने जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ भी किसान परिवारों को मिलेगा. भाजपा ने किसानों पर लाठियां बरसाई, उनकी राहों में कीलें बिछाई, कांग्रेस उनके लिए प्रगति की राह बनाएगी. कर्ज़ से मुक्त खुशहाल किसानों के साथ, अब हाथ बदलेगा हालात.

Show More

Related Articles

Back to top button