
पुरी. भगवान श्री जगन्नाथ को लेकर पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा की ओर से दिए गए बयान के खिलाफ कांग्रेस और बीजद पात्रा पर हमलावर हो गई है. पात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पात्रा पर करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट लगने का आरोप लगाया है. वहीं बीजद सुप्रीमो और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी पात्रा के बयान पर जमकर निशाना साधा है.

दरअसल, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरी में रैली और रोड शो किया. इन सबके बाद संबित पात्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री मोदी के भक्त हैं. हालांकि बाद में संबित पात्रा को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसकी वजह जुबान फिसलना बताया.
उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका उल्लेख भी किया है. X पर एक वीडियो साझा करते हुए पात्रा ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा है कि आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है. मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा. जय जगन्नाथ.
आस्था को चोट पहुंचाने का अधिकार मुट्ठी भर भाजपा के लोगों को किसने दिया- राहुल
अब पात्रा के बयान को लेकर राहुल गांधी ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद को शहंशाह और दरबारी उन्हें भगवान समझने लगें तो मतलब साफ है कि पाप की लंका का पतन नज़दीक है. करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने का अधिकार मुट्ठी भर भाजपा के लोगों को आखिर किसने दिया? यह अहंकार ही उनके विनाश का कारण बन रहा है.
महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं, उन्हें दूसरे मनुष्य का भक्त कहना अपराध- नवीन पटनायक
वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी पात्रा पर जमकर निशान साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं. महाप्रभु को दूसरे मनुष्य का भक्त कहना भगवान का अपमान है. इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. भगवान उड़िया अस्मिता के सबसे महान प्रतीक हैं. महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना पूरी तरह से निंदनीय है. मैं भाजपा पुरी लोकसभा उम्मीदवार द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मैं भाजपा से भगवान को किसी भी राजनीतिक प्रवचन से ऊपर रखने की अपील करता हूं. ऐसा करके आपने ओडिया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और इसकी निंदा करेंगे.
हम सभी की “कभी-कभी जुबान फिसल जाती है- पात्रा
पटनायक के इस पोस्ट का पात्रा ने जवाब भी दिया है. उन्होंने भी पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘नवीन जी नमस्कार!
आज पुरी में नरेंद्र मोदी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को कई बाइट्स दीं, हर जगह मैंने उल्लेख किया कि मोदी जी श्री जगन्नाथ महाप्रभु के “भक्त” हैं .. किसी एक बाइट्स के दौरान गलती से’. उन्होंने आगे लिखा कि ठीक इसके विपरीत उच्चारण किया गया..मुझे पता है कि आप भी इसे जानते और समझते हैं..सर, किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं..हम सभी की “कभी-कभी जुबान फिसल जाती है” धन्यवाद एवं प्रणाम!’.
One Comment