Chhattisgarh
CG BREAKING : तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी ठोकर, दो बच्चों की मौके पर मौत, चालक समेत 8 घायल

जशपुर. बगीचा से सड़क दुर्घटना में बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. मामला सोमवार रात का है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने कैटरिंग कर्मचारियाें से भरी ऑटो काे टक्कर मार दी. इस हादसे में दाे नाबालिग बच्चाें की माैत हाे गई है. जानकारी के मुताबिक सभी कैटरिंग कर्मचारी एक ऑटाे में सवार हाेकर साेमवार की रात एक शादी सामाराेह से लाैट रहे थे.

लौटते वक्त ही बगीचा के तहसिल चाैक के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ऑटो में करीब 10 लाेग सवार थे. जिसमें दाे नाबालिक बच्चाें की घटना स्थल पर ही माैत हाे गई. वहीं ऑटो में सवार चालक समेत 8 लाेग गंभीर रूप से घायल हाे बताए जा रहे हैं. सभी घायलाें काे बगीचा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है. सभी घायल बगीचा के रहने वाले हैं.