लोकसभा चुनाव : सरगुजा दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट, पूर्व सीएम का रायगढ़ दौरा, भरेंगे हुंकार

रायपुर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 6 दिन रह गए हैं. ऐसे में पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज सरगुजा दौरे पर रहेंगे. वे कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के समर्थन में प्रचार करेंगे. वे आज लगातार तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं महेंद्रगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे.

रायगढ़ दौरे पर पूर्व सीएम भूपेश
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज रायगढ़ जिले के दौरे पर हैं. वे 2 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. इसके बाद वे 3:30 अंबिकापुर में आम सभा को संबोधित करेंगे.
महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त
महिलाओं को आज महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी होगी. 70 लाख महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज महिलाओं के खातों में 1000 रुपये की राशि डाली जाएगी. बता दें कि महतारी वंदन योजना की पहली किस्त मार्च में जारी की गई थी.