CG में पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, हवा में उछले युवक, मौके पर ही मौत

कवर्धा. बोड़ला तहसील ऑफिस के पास एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. बीती रात एक अज्ञात पिकअप वाहन चालक ने बाइक सवार दो लोगों को जबरदस्त ठोकर मार दी. जिसमें दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची बोड़ला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बोड़ला के मर्चुरी ने रखवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दुर्गू नेताम है और दूसरे का नाम प्रकाश यादव बताया जा रहा है. दोनों बोड़ला के रहने वाले हैं. दोनों शराब दुकान रोड से बोड़ला की ओर आ रहे थे इसी दौरान पिकअप वाहन जबलपुर की ओर से कवर्धा की ओर जा रही थी. तभी बोड़ला तहसील ऑफिस के पास पिकअप ने बाइक सवार दोनों युवकों को जबरदस्त ठोकर मार दी.
इस दुर्घटना में दोनों हवा में कई फीट ऊपर उछल गए. जिसके बाद बोड़ला थाना के डायल 112 पुलिस की मदद से दोनों के शव को बोड़ला के मर्चयूरी में रखावा दिया गया है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.