RR vs GT IPL 2024: राशिद और तेवतिया के तूफान में उड़ी संजू की रॉयल्स, रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया

RR vs GT IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 24वां मुकाबला खेला गया. रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 3 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात की सीजन की तीसरी जीत है. वहीं राजस्थान को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. राशिद खान और राहुल तेवतिया ने हारे हुए मुकाबले को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से राजस्थान से जीत छीन ली.

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. राजस्थान की ओर से संजू सैमसन और रियान पराग का बल्ला खूब बोला. संजू सैमसन ने 38 गेंद में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं रियान पराग ने 48 गेंद में 76 रन जड़े. वहीं टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की ओऱ से कप्तान शुभमन गिल ने 44 गेंद में 77 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. वही साईं सुदर्शन ने 29 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया.
वहीं 7 विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा कि राजस्थान ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी. लेकिन राहुल तेवतिया औऱ राशिद खान ने अपनी टीम को हारा मैच जिता दिया. इस दौरान तेवतिया ने 8 गेंदों पर 175 की स्ट्राइक रेट से 14 रन जमाए. वही राशिद खान ने 11 गेंद पर 218 की स्ट्राइक रेट से 24 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसकी बदौलत 197 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए.