‘रामविचार नेताम के विचार रावण जैसे, PM मोदी एक महिला सांसद को सूर्पनखा बोल सकते हैं तो’… राधिका खेड़ा का भाजपा पर करारा हमला

जांजगीर-चांपा. कृषि मंत्री रामविचार नेताम के विवादित बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने करारा हमला बोला है. राधिका खेड़ा ने कहा, उनके विचार रावण जैसे हैं, जो महिलाओं के लिए सूर्पनखा जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. पर उसमें उनकी कोई गलती नहीं है, उनके मुखिया नरेंद्र मोदी संसद में महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महिला सांसद को सूर्पनखा बोल सकते हैं तो उनके चेले तो यही बोलेंगे.
आगे राधिका खेड़ा ने कहा, जो प्रधानमंत्री कांग्रेस की नेत्री सोनिया गांधी को कांग्रेस की विधवा, राहल गांधी को जर्सी बछड़ा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाते हैं तो उनके चेले-चपाटे से क्या ही उम्मीद की जा सकती है. ऐसे भाषा का इस्तेमाल करने वालों की जगह छत्तीसगढ़ में नहीं है. ये बयान रामविचार नेताम पर कितना भारी पड़ेगा वो उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता बताएगी.

रामविचार नेताम का विवादित बयान
रामविचार नेताम ने कांग्रेस नेताओं को लेकर कहा, छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान कोई सूर्पनखा बनके, कोई दुशासन बनके कोई अहिरावण और कोई कंस बनकर यहां आ रहे हैं. लेकिन फिर भाजपा इस बार 400 पार कर रही है. ये जितने भी राक्षस आकर उधम मचाने की कोशिश कर रहे हैं, वे सब अपने आप में कट मरेंगे. भाजपा का विजई रथ कोई नहीं रोक सकता.
रामविचार नेताम ने आगे कहा, भाजपा रामा दल है. जिसका काम बहुत बढ़ चुका है. मोदी और भाजपा का विऱोध करना मतलब श्रीराम का विरोध करना है.