‘दिल जीत लिया’: धोनी के सम्मान में केएल राहुल ने मैदान में जो किया… VIDEO देखकर कहेंगे खिलाड़ी हो तो ऐसा

IPL 2024: आईपीएल में अक्सर खिलाड़ी अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने धोनी के लिए जो किया, उसने करोड़ों क्रिकेट लवर्स का दिल जीत लिया. अब राहुल का जेस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि आईपीएल का 34वां मुकाबला लखनऊ और चेन्नई के बीच खेला गया, जिसे लखनऊ ने 1 ओवर पहले ही जीत लिया. इस मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो केएल राहुल भी नजर आए.
केएल राहुल ने भी सभी खिलाड़ियों से जीत के बाद हैंडसेक किया. जब केएल राहुल एमएस धोनी के पास पहुंचे तो सिर में लगी टोपी को तुरंत सिर से हटाकर हाथ में रख लिया और फिर धोनी से हाथ मिलाया. धोनी के सम्मान में केएल के टोपी हटाने का ये जेस्टर लोगों का काफी पसंद आया. अब इंडियन प्रीमियर लीग ने भी अपने ऑफिशियल पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है.