NationalPolitics

‘PM MODI इस पर कुछ कहेंगे..? फिर देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़’, NEET पेपर लीक पर प्रियंका गांधी का हमला

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस लगातार युवा, बेरोजगारी, नौकरी और महिलाओं की बात कर रही है. कांग्रेस लगातार भाजपा को रोजगार के मुद्दे पर घेरती नजर आती है, जिसमें पेपर लीक का मुद्दा भी शामिल है. एक बार फिर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने पेपर लीक के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए तीखे सवाल खड़े किए हैं.

बता दें कि प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि एक बार फिर से NEET का पेपर लीक होने की खबरें आ रही हैं. देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ फिर से खिलवाड़ हुआ. पिछले दस बरसों से करोड़ों होनहार युवाओं के साथ चल रहा यह सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. क्या देश के प्रधानमंत्री इस पर कुछ कहेंगे? युवाओं को बहलाने के लिए संसद में पेपर लीक के खिलाफ कानून पास हुआ था. वह कानून कहां है? लागू क्यों नहीं होता?

इसीलिए बेरोजगारी और नौकरियों में भ्रष्टाचार इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है. हमारे न्याय पत्र का संकल्प है कि पेपर लीक बंद होगा. भर्तियां कैलेंडर के हिसाब से निकलेंगी. खाली पद भरे जाएंगे. युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ बंद होगा और हम ये करके दिखाएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button