MI vs SRH IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद का खेल बिगाड़ने उतरेगी मुंबई इंडियंस, जानिए कौन जीतेगा मुकाबला ?

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 55वांं मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. वहीं मुंबई इंडियस अब टॉप-4 के दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में मुंबई अब सभी टीमों के लिए खतरा साबित हो सकती है. मुबंई अपने होम ग्राउंड में इस मुकाबले को जीतकर हैदराबाद का खेल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेगी. प्वाइंट टेबल पर मुंबई 10वें पायदान पर है. वहीं हैदराबाद तीसरे पोजिशन पर काबिज है.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर नजर डालें तो शुरुआत में यहां गेंद स्विंग होती है. फास्ट गेंदबाजों को खासी मदद देखने को मिलती है. हालांकि, मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है. इस मैदान में खूब रन बनते हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है, जिसका फायदा टीम को मिलता है.

हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं. जहां मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 22 में से 12 मैच अपने नाम किया है. वहीं हैदराबाद के हाथ 10 जीत लगी है.
दोनों टीमों की संभावित-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमरा, नुवान तुषारा
हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.