NationalPolitics

कांग्रेस, किसान और कर्जमाफीः केंद्र में Congress की सरकार आई तो होगा कर्ज माफ ! प्रियंंका गांधी ने कही स्थाई आयोग बनाने की बात

Farmer’s Loan Waiver: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. सत्तारूढ पार्टी भाजपा और विपक्षी दल मतदाताओं से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने रायबरेली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारी सरकार केंद्र में आई तो किसानों की कर्जमाफी के लिए स्थाई आयोग बनाया जाएगा. खेती से जुड़े सभी उपकरणों के GST मुक्त करने की बात भी कही. उन्होंने कहा, जहां-जहां हमारी सरकार हमने अपना वादा पूरा किया है.

आगे प्रियंका गांधी ने कहा,”छत्तीसगढ़ में हमने कहा था कि किसानों के कर्ज माफ होंगे. सरकार आने के बाद हमने कर्ज माफ किया. कर्नाटक में हमने कहा था कि महिलाओं के खाते में 2000 डालेंगे, आज महिलाओं खाते में पैसे डाले जा रहे हैं. महिलाओं का बस टिकट फ्री है.

किसानों का एक रुपए माफ नहीं किया

बता दें कि बीते दिन रायबरेली की रैली में पीएम मोदी पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा था कि राहुल गांधी आपको रोज बताते हैं कि नरेंद्र मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठ-गांठ हैं. नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए, लेकिन किसानों का एक रुपए माफ नहीं किया. नरेंद्र मोदी इस बात का जवाब दें.

Show More

Related Articles

Back to top button