
Gujarat Booth Capturing: लोकसभा चुनाव में तीसरे फेज के मतदान के बीच बीजेपी नेता के बेटे ने बूथ कैप्चर कर लिया. इतना नहीं कैप्चर का उसने सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की और वीडियो में कहता सुना गया कि ‘EVM तो मेरे बाप की है’… वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी. अब चुनाव आयोग ने फिर से बूथ पर 11 मई को चुनाव कराने की बात कही है.
बता दें कि पूरा मामला गुजरात के महीसागर के दाहोद लोकसभा क्षेत्र का है. जहां भाजपा नेता रमेश भाभोर के बेटे विजय भाभोर ने अपने दोस्तों के साथ रथमपुर स्थित बूथ संख्या 220 पर कैप्चर कर लिया. इस दौरान उसने उसे सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए जमकर दादागिरी की और चुनाव आयोग के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी विजय भाभोर अब भी फरार है.

जानकारी के अनुसार वीडियो के वायरल होने के बाद विजय ने वीडियो डिलीट कर दिया. तब तक काफी लोग इस लाइव देख चुके थे. वहीं वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने जमकर बवाल काटा. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि विजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी वोटिंग की.