
सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के सांसद पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. उनके घर पर काम करने वाली मेड ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है. मेड ने रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी JDS ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने इस बार भी रेवन्ना को हासन लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है. 26 अप्रैल को हासन लोकसभा सीट पर वोटिंग के बाद प्रज्ज्वल जर्मनी भाग गया है. बता दें कि JDS एनडीए की समर्थक पार्टी है.

होलेनरसीपुरा शहर की एक 47 वर्षीय महिला ने रविवार को रेवन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि जब भी रेवन्ना की पत्नी घर से बाहर होती हैं तो वह उसे गलत तरीके से छूता था. इतना ही नहीं वह उसके कपड़े उतारकर उसके साथ उत्पीड़न करता था. महिला ने बताया कि जब वह रसोई में होती थी तब वह उसे पीछे से पकड़ लेता था और अश्लील हरकतें करता था.
महिला की बेटी से करवाता था प्राइवेट पार्ट की मालिश
महिला के मुताबिक रेवन्ना अन्य कर्मचारियों से महिला की बेटी को मालिश के लिए बुलाने को कहता था. वह उसे जबरन कमरे में बंद करके मालिश कराता था और लड़की को अपना प्राइवेट छूने के लिए कहता था. वह लड़की को वीडियो कॉल भी कर उससे अश्लील बातें करता था. जिससे तंग आकर लड़की ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. महिला ने बताया कि जब बात उसकी बेटी पर आई तो उसने नौकरी छोड़ दी.
1000 से ज्यादा वीडियो वायरल
बता दें कि प्रज्ज्वल रेवन्ना का करीब 1000 से ज्यादा सेक्स वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले में महिला आयोग भी हमलावर है. आयोग की सिफारिश पर ही कर्नाटक के सीएम ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं महिला आयोग ने इसे सबसे बड़ा सैक्स स्केंडल बताया है.