Sports

‘पता नहीं Shubhman Gill और Ishaan Kishan का क्या चक्कर है’… भरे मंच में Virat Kohli ने दोनों को लेकर कही चौंकाने वाली बात, देखें VIDEO…

स्पोर्ट्स डेस्क. मैदान में शुभमग गिल और इशान किशन के साथ विराट कोहली अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं. कभी कोहली इशान की नकल उतारते दिखे हैं तो कभी विराट की नकल ईशान किशन करते दिखते हैं. अब कोहली ने गिल और ईशान किशन को लेकर बड़ी बात कह दी है. कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि हाल ही में विराट कोहली एक इवेंट में गए हुए थे. जहां वे टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करते दिखे. इस दौरान कोहली ने गिल और इशान किशन को लेकर कहा, ‘सीता-गीता भी बहुत फनी हैं, शुभमन गिल और ईशान किशन. पता नहीं उनका क्या चक्कर है, मैं सबकुछ यहां नहीं बता सकता. लेकिन सच में वो काफी अच्छे दोस्त हैं.

आगे विराट कोहली ने ये भी कहा कि मैंने कभी देखा नहीं कि वो अकेले हों, वो दोनों अकेले नहीं रह सकते, खाना खाने के लिए बुलाओ तो साथ आएंगे, बात करने के लिए बुलाओ तो साथ आएंगे. वह काफी अच्छे दोस्त हैं.’ इतना ही इस दौरान उन्होंने यजुवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव को भी काफी फनी बताया.

Show More

Related Articles

Back to top button