Chhattisgarh

…जब भाषण के दौरान मंच पर अचानक बेहोश होकर गिरे गडकरी

महाराष्ट्र. यवतमाल के पुसद में एक सभा के दौरान उस वक्त हड़बड़ी मच गई जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाषण देते देते अचानक बेहोश हो गए. सभा को संबोधित करते हुए उन्हें असहज महसूस हुआ. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया.

जानकारी के मुताबिक भाषण देने के दौरान नितिन गडकरी को चक्कर आया. जिससे वे असहज होकर गिर पड़े. मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. जिसके बाद उन्हें होश आया, बताया जा रहा है कि शुगर लेवल कम होने की वजह से गडकरी को चक्कर आया. हालांकि इलाज के बाद वे अपनी अगली सभा के लिए निकल गए.

गडकरी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने X पर लिखा है कि ‘पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’

Show More

Related Articles

Back to top button