CG में ‘मौत का तांडव’: पड़ोसी ने घर में घुसकर बच्चे समेत 5 लोगों को टंगिया से काटा, फिर उसने उठाया ये खौफनाक कदम…
सारंगगढ़. कत्लेआम की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने एक ही परिवार के 5 लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है. हत्यारे ने कत्लेआम की वारदात को अंजाम देने के बाद खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से इस खूनी वारदात को अंजाम दिया गया है.
बता दें कि पूरा मामला सारंगगढ़ के सलीहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव ( चादंन ) का है. जहां पप्पू टेलर नामक एक शख्स ने घर में घुसकर मां-बाप, 2 लड़की औऱ 1 बच्चे पर हथैड़ा और टंगिया से हमला कर दिया. हमले में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की इस वारदात अंजाम देने की सूचना है. वहीं इस मामले में एसपी पुष्कर शर्मा का कहना है कि 5 लोगों की हत्या की गई. फिलहाल हत्या का काऱण स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले की असल वजह पता चल पाएगी.