Chhattisgarh
CG BREAKING : महादेव बैटिंग एप मामले में बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान गिरफ्तार, 15 हजार करोड़ के फ्रॉड का आरोप

जगदलपुर. महादेव बैटिंग एप मामले में बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान को मुंबई पुलिस ने जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए साहिल खान जगदलपुर में छिपा था.

कुछ देर पहले ही मुंबई पुलिस उसे रायपुर से लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई है. बस्तर एसपी सलभ सिंहा ने मुंबई पुलिस द्वारा जगदलपुर में साहिल खान की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.
मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने एक्टर को छत्तीसगढ़ से शनिवार रात हिरासत में लिया था. साहिल पर 15 हजार करोड़ रुपए के फ्रॉड का आरोप है. मामले में मुंबई पुलिस एसआईटी उससे पहले भी पूछताछ कर चुकी है.