GT vs RCB IPL 2024: रॉयल के चैलेंजर्स और गुजरात के टाइटंस के बीच मुकाबला, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी?

GT vs RCB IPL 2024: आईपीएल का 45वां मुकाबला आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी अपना अंतिम मुकाबला जीतकर आ रही है. वहीं गुजरात टाइटंस अपना आखिरी मैच हारकर आ रही है. ऐसे में गुजरात अपने होम ग्राउंड में आऱसीबी को हराकर जीत के ट्रैक में वापसी करना चाहेगी. वहीं आरसीबी इस मुकाबले अपने नाम कर जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. प्वाइंट टेबल पर गुजरात 4 जीत के साथ 7वें पोजिशन पर है. वहीं आरसीबी 2 जीत के साथ 10वें स्थान पर है.
हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में आरसीबी और गुजरात के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं. जहां गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. 3 में से 2 मुकाबले गुजरात ने अपने नाम किया है. वहीं आरसीबी के हाथ 1 जीत लगी है. ऐसे में आरसीबी इस मुकाबले को जीतकर 2-2 से बराबरी करना चाहेगी.

पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यहां स्पिनरों को खासी मदद देखने को मिलती है. यहां टॉस जीतकर टीमें चेज करना पसंद करती है. चेज करने वाली टीम के जीतने का ज्यादा चांस होते हैं. इस मैदान में अब तक आईपीएल के 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पहली बैटिंग करने वाली टीम ने 14 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं चेज करने वाली टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं.
दोनों टीमों की संभावित-11
गुजरातः रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर.
आरसीबीः विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.