National

अच्छी खबर : इस बार पूरे चार महीने बरसेंगे बदरा, वो भी सामान्य से ज्यादा, अन्नादाताओं के लिए हो सकता है फायदेमंद

Monsoon 2024: देशभर में गर्मी का कहर जारी है. हीट वेव ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. कई जगह स्थिति ये है कि दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा देखा जा रहा है. भीषण गर्मी की वजह से नदी तालाब सूख रहे हैं. शहरों में पानी की किल्लत है. चारो तरह गर्मी के इस सितम के बीच राहत की बात ये है कि इस अगर गर्मी इतनी पड़ रही है तो मानसून भी इस बार अच्छा होगा.

दरअसल, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस बार मानसून पूरे चार महीने रहेगा. विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल पूरे चार महीने बारिश होगी. वो भी सामान्य से ज्यादा. वैसे भी माना जाता है कि जिस साल गर्मी अच्छी पड़ती है उस साल में बारिश भी अच्छी होती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहीं ना कहीं इस पर मुहर लगा रहा है.

कृषि को फायदा

अब बारिश अच्छी होगी तो जाहिर है कि इसका फायदा हमारे अन्नदाताओं को होगा. कृषि अच्छी हुई तो अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ सकता है. चूंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है तो, कृषि भी राजस्व का एक मुख्य स्त्रोत है. देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. हालांकि उत्तर पश्चिम भारत के उत्तरी हिस्से में, पूर्वोत्तर भारत और मध्य भारत के पूर्वी भाग और पूर्वी भारत से लगे क्षेत्र को छोड़कर सामान्य बारिश के ही आसार हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button