EntertainmentNational

फिर सिस्टम होगा हैंग ! Elvish Yadav की फिर बढ़ेगी मुश्किलें, इस मामले में ED ने दर्ज किया केस

Elvish Yadav Money Laundering Case: बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एल्विश के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है. मामले में अब ईडी पूछताछ करने वाली है. इतना ही नहीं एल्विश के कारों की भी जांच की जाएगी.

बता दें कि एल्विश यादव पर सांप के जहर मामले में केस दर्ज है. अब इसी मामले में ईडी एल्विश यादव को लखनऊ बुलाकर पूछताछ कर सकती है. जानकारी के अनुसार, एल्विश के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. सांपों का जहर बेंचकर जो पैसे मिले हैं, उसको लेकर एल्विश को समन भेजा जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक, ईडी एल्विश यादव के अलावा सांप के जहर मामले से जुड़े लोगों से भी पूछताछ करेगी. दरअसल, साल नवंबर में एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसके बाद एल्विश यादव समेत अन्य को 17 मार्च 2024 को अरेस्ट किया था. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था. फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button