Crime

‘दूसरे लड़के से बात करने लगी थी’… छात्र ने बीच क्लास में घुसकर टीचर को मारी गोली, ये है खौफनाक वारदात के पीछे की वजह

CRIME NEWS: एक सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है. जहां एक छात्र ने क्लास में घुसकर एकतरफा प्यार में अपनी टीचर को गोली मार दी. महिला टीचर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिल ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि पूरा मामला यूपी के बिजनौर का है. जहां एकतरफा प्यार में छात्र ने कंप्यूटर सेंटर में घुसकर अपनी टीचर के पेट में बंदूक टिकाकर गोली मार दी. घटना के वक्त टीचर बच्चों को पढ़ा रही थी. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रशांत 25 वर्षीय शिक्षिका कोमल वर्मा को लंबे समय से प्यार करता था. प्रशांत ने अपने दिल की बात एक बार कोमल से बताई भी थी, लेकिन कोमल ने उसके प्यार को गलत ठहराते हुए समझाया था और पढ़ाई में ध्यान देने की बात कही थी. उसके बाद भी प्रशांत के सिर से प्यार का भूत नहीं उतरा और फिर गुस्से में आकर गोली मार दी.

वहीं आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कोमल दूसरे लड़के से बात करने लगी थी, इसलिए मारने का प्लान बनाया. मामले में पुलिस का कहना है कि घायल शिक्षिका का इलाज जारी है. आरोपी ने एकतरफा प्यार में पड़कर वारदात को अंजाम दिया है. आऱोपी के पास से हथियार जब्त कर लिया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button