‘तो क्या भगवान कृष्ण को भी लठैत कहेंगे..?’ कांग्रेस MLA का सीएम साय पर वार, कहा- सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे मुख्यमंत्री, देवेंद्र यादव को लेकर कही थी ये बात

रायपुर. कांग्रेस विधायक द्वारकाधीश यादव आज राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम पर कांग्रेस प्रत्याशी की आलोचना करते हुए यादव समाज का निरादर करने का आरोप लगाया है.

दरअसल, सीएम ने बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेेंद्र यादव को लठैत शब्द से संबोधित किया था. जिस पर विधायक द्वारिकाधीश ने सीएम से माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
क्या भगवान कृष्ण को भी लठैत कहेंगे- द्वारिकाधीश यादव
विधायक ने आगे कहा कि हम कृष्ण भगवान के वंशज है, हम यदुवंशी हैं. वहीं उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव लठैत नहीं हैं. यदुवंशी हैं. भगवान श्री कृष्ण भी यदुवंशी थे. वो भी गाय चराए हैं. क्या उन्हें भी लठैत कहेंगे. थोती, लाठी ये सभी हमारी वेशभूषा है.
भाजपा के संरक्षण में गौ तस्करी- द्वारिकाधीश यादव
विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बीजेपी सरकार में नहीं थी गोरक्षा की बात करती थी. लेकिन जैसे ही सरकार बनी तो हद पार हो गई. जब एक कंटेनर में सौकड़ों की संख्या में गौ माता को तस्कर राजधानी से होतो हुए ले जाता रहा था. उस तस्कर की हिम्मत देखिए. इसका मतलब ये है कि उसे सरकार का संरक्षण था. जबकि हमारी सरकार ने 10-10 एक भूमि आरक्षित कर गौ माता के लिए गौठान बनाए थे.