NationalPolitics

‘बुरी तरह हार रही BJP’ ! लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों में भाजपा को तगड़ा झटका, सर्वे ने मोदी और शाह की उड़ाई नींद ?

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एक सर्वे से भाजपा को बड़ा झटका लगाता दिख रहा है. बीजेपी का 400 पार का नारा फेल होता नजर आ रहा है. इस सर्वे से मोदी और अमित शाह की भी नींद उड़ने वाली है. वहीं इंडिया गठबंधन इससे काफी खुश हो सकता है.

बता दें कि सी-वोटर्स का केरल और तमिलनाडु को लेकर एक सर्वे सामने आय़ा है. सर्वे के मुताबिक, इन दोनों राज्यों में भाजपा का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. केरल में इंडिया गठबंधन 20 की 20 लोकसभा सीटों पर कब्जा कर सकती है. वहीं तमिलनाडु में भी भाजपा का खाता नहीं खुल रहा है. यहां भी इंडिया गठबंधन 39 सीटों पर कब्जा जमाते हुए दिख रही है.

दरअसल भाजपा के लिए दक्षिण के राज्य हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहे हैं. भाजपा को हमेशा निराशा ही हाथ लगी है. ऐसे में पीएम मोदी और भाजपा के तमाम नेता इस बार दक्षिण के राज्यों को साधने में लगे हैं. लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी दक्षिण के राज्यों में रैली पर रैली कर रहे हैं. इसके बाद भी भाजपा को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button