Sports

LSG vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला, जानिए कौन किस पर पडे़गा भारी ?

LSG vs MI IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 48वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना लास्ट मुकाबला हारकर आ रही है. प्वाइंट टेबल पर 5 जीत के साथ लखनऊ 5वें पायदान पर है. वहीं मुंबई इंडियंस 3 जीत के साथ 9 पोजिशन पर है. ऐसे में दोनों टीमें टॉप-4 की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेगी.

हेड टू हेड भिड़ंत

आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं. जहां लखनऊ मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ा है. लखनऊ ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं मुंबई इंडियंस केवल 1 मुकाबले में ही जीत हासिल कर पाई है.

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. यहां गेंदबाजों को पिच से खासी मदद देखने को मिलती है. पहली बैटिंग करने वाली टीम के जीतने के चांस काफी ज्यादा होता है, क्योंकि जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है पिच स्लो होती जाती है और बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शार्ट्स खेलने काफी दिक्कत होती है. अब तक 7 मैचों में 5 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच अपने नाम किया है. वहीं चेज करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं.

दोनों टीमों की संभावित-11

लखनऊ : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल.

Show More

Related Articles

Back to top button