Technology

Force Motors ने अपनी नई GURKHA 5 Door से उठाया पर्दा, GURKHA THAR 5 Door को देगी टक्कर, जानिए कितनी है कीमत

GURKHA THAR 5 Door का इंतजार ग्राहक लंबे समय से कर रहे हैं. जल्द ही ग्राहकों का इंतजार खत्म हो सकता है. 15 अगस्त को भारतीय बाजार में कंपनी THAR 5 Door को उतार सकती है. लेकिन इससे पहले इसे टक्कर देने के लिए फोर्स मोटर्स ने अपनी नई GURKHA 5 Door से पर्दा उठा दिया है. इसके लिए बुकिंग शुरु हो गई है.

इस नए अवतार में कई बदलाव किए गए हैं. फोर्स की फाइव डोर गुरखा का व्‍हीलबेस 425 एमएम तक बढ़ाया गया है. तीन दरवाजों वाली गुरखा का व्‍हीलबेस 2400 एमएम है, जबकि पांच दरवाजों वाली गुरखा का व्‍हीलबेस 2825 एमएम है. रूफ कैरियर के साथ यह 2296 एमएम ऊंची है, जबकि बिना रूफ कैरियर के इसकी ऊंचाई 2095 एमएम है. इसका टर्निंग रेडियस भी 6.3 मीटर हो गया है. पांच दरवाजों वाली इस एसयूवी में अब सात यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 233 एमएम की है. इसकी कीमत की बात करें तो 16 लाख रुपये से इसकी शुरुआत हो सकती है.

नए फोर्स गुरखा मॉडल्स में भी ऑफ-रोडिंग वाला बॉक्सी डिजाइन बरकरार रखा जाएगा. दोनों कारों में चौकोर फ्रंट ग्रिल, रेट्रो स्टाइल के राउंड LED हेडलैंप, Gurkha बैज, LED DRL, छोटा एयर डैम और आगे की तरफ काले रंग का बंपर दिया जाएगा. बता दें कंपनी 3-डोर गुरखा मॉडल को अपडेट कर रही है. वहीं इसका 5-डोर मॉडल, थ्री-डोर मॉडल का लॉन्ग वर्जन होगा.

इसमें 5-Door Force Gurkha SUV में नए डिजाइन के 18-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, चौकोर व्हील आर्क, एडिशनल दरवाजे मिलेंगे. इसमें विकल्प के तौर पर रूफ रैक का ऑप्शन भी मिल सकता है. पीछे की तरफ इसमें 4X4X4 का बैज, टेलget माउन्ट स्पेयर व्हील, LED टेललाइट्स और छोटी सी सीढ़ी दी जाएगी.

इसके अलावा इसमें 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, लैडर रूफ एक्‍सेस, नई अपहोल्‍स्‍ट्री, सेकेंड रो बेंच सीट, थर्ड रो कैप्‍टन सीट, नौ इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, मैनुअल एसी, रूफ एसी वेंट, पावर विंंडो, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स कैमरा, एबीएस, टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button