Lok Sabha Elections Phase 3: मतदान के बीच पोलिंग बूथ के पास फेंका गया बम, जानिए कहां की है ये घटना

Lok Sabha Elections Phase 3: देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है.11 राज्य समेत केंद्रशासित प्रदेश की 93 सीटों पर कुल 1300 उम्मीदवारों को भविष्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. वहीं मतदान के बीच पोलिंग बूथ पर बम फेंकने की जानकारी सामने आई है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत नहीं हुआ है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मालदा में मतदान केंद्र पर देसी बम फेंका गया है. वारदात को उत्तर मालदा लोकसभा क्षेत्र के रतुआ में अंजाम दिया गया है. यहां बदमाशों ने एक मतदान केंद्र पास देसी बम फेंका.
चर्चा में ये 8 सीटें
बता दें कि तीसरे चरण में 8 सीटें ऐसी हैं, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. गांधीनगर, मैनपुरी, बहरामपुर, बारामती, विदिशा, गुना, राजगढ़ और बदायूं शामिल है. गांधीनगर से अमित शाह, मैनपुरी से डिंपल यादव, बहरामपुर से युसुफ पठान और अधीर रंजन, बारामती से सुप्रिया सुले, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और बदायूं से शिवपाल सिंह यादव के मैदान में उतरने से चुनाव रोचक हो गया है.