Lok Sabha Third Phase Voting : 1 बजे तक प्रदेश में 46.41 प्रतिशत मतदान, बिलासपुर में सबसे कम वोटिंग

Lok Sabha Third Phase Voting. प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा सीट शामिल है. 7 लोकसभा सीट के 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने दोपहर 1 बजे तक 46.41 % मतदान हुआ है. जिसमें अब तक बिलासपुर में सबसे कम 39.93 % मतदान हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 55.87 % हुआ है.

देखिए कहां कितना प्रतिशत मतदान
- रायगढ़ लोकसभा – 55.87 %
- सरगुजा लोकसभा – 51.72 %
- कोरबा लोकसभा – 48.10 %
- दुर्ग लोकसभा – 46.68 %
- जांजगीर चम्पा लोकसभा – 43.14 %
- रायपुर लोकसभा – 40.59 %
- बिलासपुर लोकसभा –39.93 %
मतदाताओं की संख्या-
- मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285.
- 11 लाख 87 हजार 470 नए मतदाता.
- पुरुष मतदाता 69 लाख 33 हजार 121.
- महिला मतदाता 69 लाख 67 हजार 544.
- तृतीय लिंग मतदाता 620.
- फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है.
मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग
तृतीय चरण में कुल 25 मतदान केंद्र असुरक्षित, 1072 मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी की जा रह है. कुल 283 मतदान केंद्र shadow area के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं. 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में से 7887 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा है.