KKR vs RCB IPL 2024: फाफ के चेलेंजर्स और श्रेयस के नाइटराइडर्स के बीच भिड़ंत, जानिए हेड टू हेड आंकड़े

KKR vs RCB IPL 2024: रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 36वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इससे पहले इस सीजन दोनों टीमें बेंगलुरू में भिड़ी थी, जिसमें केकेआर ने आरसीबी को मात दी थी. ऐसे में आरसीबी पिछली हार का बदलना लेना चाहेगी. आरसीबी के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होगा. ये मुकाबला अगर फाफ की आरसीबी हार जाती है तो टॉप-4 में जाने की उम्मीदें खत्म हो जाएगी.
बता दें कि प्वाइंट टेबल पर कोलकाता नाइट राइडर्स 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं आरसीबी 1 जीत के साथ 10वें पायदान पर मौजूद है. कोलकाता इस मुकाबले को जीतकर दूसरे पायदान पर जाना चाहेगा. वहीं आऱसीबी लगातार मिल रही हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी.

पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डंस की पिच की बात करें तो यह पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है और इस मैदान की बाउंड्रीज भी छोटी हैं, जिससे हाई स्कोर मैच का चांस बनता है. यहां बल्लेबाजों को फायदा तो मिलता ही है, लेकिन फास्ट गेंदबाजों को भी मदद देखने को मिलती है. इस मैदान में आईपीएल के कुल 89 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कोलकाता ने 50 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं 37 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी औऱ केकेआर के बीच 33 मैच खेले गए हैं. जब भी दोनो टीमें आपस में भिड़ीं है कांटे का मुकाबला देखने को मिला है. केकेआर ने 33 में से 19 मैच जीते हैं. वहीं आरसीबी ने 14 मैच में जीत दर्ज की है.
दोनों टीमों की संभावित-11
केकेआरः फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबीः फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज.