
मणिपुर में 22 अप्रैल को फिर से वोट डाले जाएंगे. आयोग ने इनर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है.

आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि- भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58(2) और 58ए(2) के तहत निर्देश दिया है कि 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को सूचीबद्ध 11 मतदान केंद्रों के संबंध में मतदान किया जाएं.
आयोग के मुताबिक 1-आंतरिक मणिपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों की वोटिंग को शून्य किया जाएगा. उक्त मतदान केंद्रों में फिर मतदान कराने की तारीख 22 अप्रैल, 2024 (सोमवार) निर्धारित की गई है. मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा.

दरअसल, 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दिन बूथ कैप्चरिंग, हिंसा, बर्बरता, फायरिंग और पोलिंग एजेंटों को धमकाने जैसे मामले सामने आए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने मतदान के दिन हुई हिंसा के लिए विवादास्पद मैतेई नेशनलिस्ट ग्रुप अरामबाई तेंगगोल को जिम्मेदार ठहराया.