WHAT A BALL…बल्लेबाज के पल्ले नहीं पड़ी जसप्रीत बुमराह की घातक यार्कर, उखाड़ दिया स्टंप, VIDEO देखकर कहेंगे ये बॉल है या गोली

IPL 2024: मैदान में जसप्रीत बुमराह अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. बड़ा सा बड़ा बल्लेबाज बुमराह की गेंद को खेल नहीं पाता. इसी का नमूना एक बार फिर मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला है. बुमराह ने पंजाब के खिलाफ एक यॉर्कर मारी और बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो गया. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि पंजाब के खिलाफ बुमराह की घातक गेंदबाजी देखने को मिली. बुमराह ने मुकाबले में 3 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. बुमराह ने इस मुकाबले में एक खतरनाक यार्कर फेंकी और बल्लेबाज चारो खाने चीत हो गया. उसे बॉल बिल्कुल समझ ही नहीं. आउट होने के बाद बल्लेबाज खुद चौक गया.

दरअसल पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करने आए राइली रूसो को बुमराह ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर घातक यॉर्कर मारकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. बुमराह की बॉल उनके बिल्कुल पल्ले नहीं पड़ी. अब बुमराह के यार्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोई इसे मैजिक बॉल बता रहा है तो कोई कह रहा है कि ये बॉल है या गोली.