Sports

IND vs ENG Semi Final: बारिश के कारण भारत-इंग्लैंड मैच के टॉस में हुई देरी, कुछ देर में शुरू हो सकता है मुकाबला

IND vs ENG Semi Final: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है. दोनों टीमें हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल की टिकट पक्का करना चाहेंगी. हालांकि, ये मुकाबला बारिश के कारण अगर धुल भी जाता है तो भी भारत बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगा.

इसे भी पढ़ें- T-20 World Cup 2024: इंग्लैंड के खिलाफ Virat Kohli का गरजता है बल्ला, आंकड़ें देख रह जाएंगे हैरान…

बता दें कि पिछले वर्ल्ड कप 2022 सीजन के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही भारत को हराकर बाहर किया था. ऐसे में रोहित के सामने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड से बदला लेने का सुनहरा मौका है. साथ ही रोहित ब्रिगेड के सामने एक दशक से अधिक समय से नॉकआउट स्टेज में चले आ रहे हार के सिलसिले को भी तोड़ने का मौका है.

अंग्रेजों के खिलाफ बोलता है कोहली का बल्ला

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 20 मैचों की 20 पारियों में 39.94 के औसत से 639 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 135.67 का रहा है. अंग्रेजों के खिलाफ इस फॉर्मेट में उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज हैं.

हेड टू हेड रिकार्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 23 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. जहां भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 23 में 12 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं इंग्लैंड को 11 मैच में जीत मिली है.

पिच रिपोर्ट

प्रोविडेंस की धीमी पिच पर स्पिनरों के लिए काफी मदद है. पहली पारी का औसतन स्कोर 127 और दूसरी पारी का 95 रन है. अब तक खेले गए 34 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 14 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

Show More

Related Articles

Back to top button