Chhattisgarh
CG BREAKING : कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया को फिर लगा झटका, विशेष अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

रायपुर. छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया को फिर से झटका लगा है. एसीबी (ACB)/ ईओडब्लू (EOW) की विशेष अदालत ने निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने याचिका खारिज कर सौम्या को जेल भेज दिया है.

वहीं इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हेमंत और चंद्रप्रकाश जायसवाल की पुलिस रिमांड 1 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. बता दें, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 570 करोड़ कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार सौम्या चौरसिया को विशेष अदालत ने केस डायरी अवलोकन से 25 रुपये लेवी का लाभ लेने की आशंका और जमानत का लाभ देने पर केस की जांच प्रभावित करने की आशंका के चलते कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है.