![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-02-at-13.31.50.jpeg)
IND vs END 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज के अंतिम मुकाबले को जीतकर 4-1 से खत्म करना चाहेगी. वहीं अंतिम मुकाबले में यशस्वी के पास रन मशीन कोहली का बड़ा रिकार्ड भी तोड़ने का मौका है. साथ ही दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भी पछाड़ने का अच्छा मौका है.
एक रन बनाते ही बना देंगे रिकार्ड
अंतिम टेस्ट मैच में ओपनर यशस्वी जायसवाल के पास रिकार्ड की झड़ी लगाने का अच्छा मौका है. इस मुकाबले में यशस्वी के बल्ले से एक रन निकलते ही विराट का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड तोड़ देंगे. फिलहाल यशस्वी 655 रनों के साथ विराट कोहली की बराबरी पर हैं.
98 रन बना लिया तो टूटेगा ये रिकार्ड
यशस्वी जायसवाल यदि धर्मशाला टेस्ट मैच में 98 रन बना लेते हैं तो वह भारत-इंग्लैंड के बीच किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड इंग्लिश दिग्गज ग्राहम गूच के नाम हैं, जिन्होंने 1990 की टेस्ट सीरीज में 752 रन बना दिए थे.
सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका
यशस्वी के पास दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भी पछाड़ सकते हैं. गावस्कर भारत की ओर से किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 मैचों में 154.80 के एवरेज से 774 रन ठोके हैं, जिसमें 4 शतक शामिल है. इतना ही नहीं सुनील गावस्कर ने 1978-79 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों में 91.50 एवरेज से 732 रन हैं, जिसमें 4 शतक शामिल है. ऐसे में यशस्वी के पास गावस्कर के रिकार्ड को तोड़ने के लिए 2 पारियां हैं.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
- ग्राहम गूच (1990)- 3 मैच, 752 रन, 3 शतक
- जो रूट (2021-22)- 5 मैच, 737 रन, 4 शतक
- यशस्वी जायसवाल (2024)- 4* मैच, 655 रन, 2 शतक
- विराट कोहली (2016)- 5 मैच, 655 रन, 2 शतक
- माइकल वॉन (2002)- 4 मैच, 615 रन, 3 शतक