National

बाप रे बाप… इतना कैश, गिनती करने में अफसरों के छूटे पसीने, बैंक कर्मचारियों की लेनी पड़ी मदद, जानिए तीन जूता व्यापारियों के घर पड़ी IT Raid की कहानी

आगरा. टैक्स में हेराफेरी करने और आय से ज्यादा संपत्ति होने के संदेह पर आयकर विभाग ने शनिवार देर रात तीन जूता व्यापारियों के घर पर दबिश दी. जहां इतना ज्यादा कैश निकला कि टीम भी हैरान रह गई. नोट गिनते-गिनते अधिकारियों का पसीना छूट गया है. सुबह हो गई लेकिन नोट की गिनती पूरी नहीं हुई थी.

फिलहाल अब जो जानकारी साने आ रही है उसके मुताबिक विभाग ने अब तक 40 करोड़ रुपये नगद बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक गड्डियों की गिनती के लिए बैंक के अफसरों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

बता दें कि इससे पहले आईट ने कानपुर के बंशीधर तंबाकू कंपनी से जुड़ी 20 जगहों पर छापा मारा था. जिसने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ रुपये दिखाया था. लेकिन जब रेरड पड़ी तो ये आंकड़ा 100-150 करोड़ के पहुंच गया. कंपनी का कारोबार कानपुर के अलावा मुंबई, दिल्ली, गुजरात में भी कारोबार फैला हुआ था.

Show More

Related Articles

Back to top button