Chhattisgarh

उरकुरा स्टेशन के पास शालीमार एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, कोच पर गिरा बिजली का खंभा

रायपुर. उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हो गया है. जिसमें बिलासपुर से आ रही शालीमार एक्सप्रेस (18030) ट्रेन के एसी कोच के ऊपर खंभा गिर गया. इससे एसी कोच के कई कांच टूट गए. कई लोगों को चोट लगने की जानकारी है. हादसे के बाद ट्रेन को उरकुरा रेलवे स्टेशन में रोका गया. हादसा करीब 10.30 बजे के आसपास का है. खंभा गिरने से कई ऐसी कोच की खिड़कियों के परखच्चे भी उड़ चुके है.

ये ट्रेन कलकत्ता से रायपुर आ रही थी. बिलासपुर से निकलने के बाद रायपुर पहुंचने से पहले उरकुरा के पास शालीमार एक्सप्रेस की S-6 कोच समेत 2 से 3 डिब्बों पर बिजली का खंबा गिर गया. ट्रेन में सवार 1 बच्चे समेत 3 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही GRP, RPF समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

हादसे को लेकर रेल अधिकारी सीनियर DCM अवधेश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 3 से 4 लोगों को चोट लगी है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button