छत्तीसगढ़ में शालीमार एक्सप्रेस में चोरी: AC कोच में घुसकर लाखों के गहने और कैश पार, कठघरे में जीआरपी और आरपीएफ
Theft in Howrah-Mumbai Mail and Shalimar Express: छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई मेल के एसी कोच में चोरों ने धावा बोलकर 3 यात्रियों के सामान को निशाना बनाया. चोरों ने ट्रॉली बैग और सूटकेस में रखी नकदी और आभूषण समेत करीब 12 लाख रुपये का माल उड़ा लिया।
सुबह जब यात्री उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद कोच में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीआरपी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। आशंका है कि चोर रायगढ़ और बिलासपुर के बीच एसी कोच में चढ़े थे।
लेख एवेन्यू काके रोड, रांची (झारखंड) निवासी मधुसूदन अग्रवाल और उनका परिवार 3 मार्च को 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस में सवार हुए थे। सभी राउरकेला से रायपुर रेलवे स्टेशन की बर्थ संख्या 39, 31, 01, 3 पर यात्रा कर रहे थे। ए-1 कोच के 4, 12 और 6.
मधुसूदन अग्रवाल की बेटी रायपुर में रहती हैं. परिवार यहां नेगाचार के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहा था. सुबह करीब 7.10 बजे जब ट्रेन बिलासपुर से रवाना हुई तब उनकी नींद खुली। सामान चेक करने पर उन्हें पता चला कि सीट के नीचे रखा काला सूटकेस गायब है।
सूटकेस में हीरे और सोने के आभूषण रखे हुए थे
सूटकेस में कपड़ों के साथ ही दो सोने की चूड़ियां, एक हीरे का हार, हीरे की झुमकी और अंगूठी, एक सोने की चेन, झुमके और अंगूठी समेत 6 लाख रुपये से अधिक के आभूषण रखे थे. सूटकेस गायब देख उनके होश उड़ गए।
उसने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन कोच के एक छोर से दूसरे छोर तक सूटकेस ढूंढ़ते रहे। इस दौरान कोच में चोरी की खबर मिलते ही अन्य यात्री भी घबरा गए और अपना सामान चेक करने लगे. बाद में घटना की जानकारी टीटीई को दी गई.
दूसरे यात्री के ट्रॉली बैग में नकदी रखी हुई थी
इस दौरान एसी कोच में झारखंड के सरायकेला निवासी संजय कुमार चौधरी भी सफर कर रहे थे. उनके साथ परिवार के लोग भी थे. वह टाटानगर से रायपुर जा रहा था. ट्रेन में चोरी की खबर मिलते ही उन्होंने अपना ट्रॉली बैग खोजा तो सीट के नीचे रखा बैग गायब मिला. उसमें कपड़े के साथ ही पांच लाख रुपये नकद रखे थे.
रायपुर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई
रायपुर स्टेशन पहुंचते ही दोनों यात्री सीधे जीआरपी थाने पहुंच गए। यहां उन्होंने एसी कोच में चोरी होने की जानकारी दी। यात्रियों से पूछताछ के बाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया। साथ ही डायरी बिलासपुर जीआरपी को भेज दी गई है। जीआरपी के मुताबिक ट्रेन में चोरी की घटना रायगढ़ और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुई है.
हावड़ा-मुंबई ट्रेन में भी चोरी हुई
चोरी की तीसरी घटना हावड़ा-मुंबई मेल में हुई. पश्चिम बंगाल के बांकुरा के रहने वाले अरुंगदास अपनी सास के इलाज के लिए मुंबई जा रहे थे। उनका रिजर्वेशन बर्थ नंबर 43, 44 और 45 पर था। उन्होंने ट्रॉली सूटकेस को नीचे चेन से बांध रखा था। सुबह 8 बजे जब उठे तो सूटकेस गायब पाया। इसके अंदर 20 हजार रुपये की नकदी और 30 हजार रुपये का सामान था। उन्होंने जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
जीआरपी और आरपीएफ की गश्त की खुली पोल!
एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में चोरी की इन घटनाओं के बाद जीआरपी और आरपीएफ गश्त के दावों की पोल खुल गई है. रेल प्रशासन दावा करता रहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर समय आरपीएफ की टीमें तैनात रहती हैं और रात में भी जवान गश्त करते हैं. लेकिन एक साथ हुई चोरी की घटना के बाद उन्हें ट्रेन में कोई संदिग्ध नजर नहीं आया. ऐसे में उनकी गश्त पर सवाल उठ रहे हैं.