तेज रफ्तार कार की टक्कर से छात्र की मौत: बाइक से कॉलेज जाने निकला था, रास्ते में चली गई जान

Bike riding student dies due to car collision in Surajpur: सूरजपुर जिले के सोनगरा के जंगल में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार छात्र कॉलेज जाने के लिए निकला था। पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार को जब्त कर लिया गया है. पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, बनारस निवासी संजय सिंह अपनी हुंडई वरना कार क्रमांक यूपी 65 ईवी 3952 से रायपुर से बनारस जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में सोनगरा जंगल पहुंची, जहां मोड़ पर बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में किशन सिंह (20) की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र भटगांव का रहने वाला था.
मृतक कॉलेज गया था
हादसे में मरने वाला छात्र किशन सिंह बीएड था। सुभाषनगर स्थित सरस्वती कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी और सुबह 11 बजे कॉलेज के लिए निकली थी। कार की टक्कर से उनके सिर और सीने पर गहरी चोटें आईं, जो उनकी मौत का कारण बनीं.
Bike riding student dies due to car collision in Surajpur: हादसे की सूचना मिलने पर भटगांव थाने से राजेंद्र साहू की टीम मौके पर पहुंची. छात्र के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
कार जब्त, अपराध दर्ज
तेज रफ्तार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में टकराईं। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कार चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है. मामले की जांच की जा रही है।