GGV ने रचा नया कीर्तिमान : NAAC के A++ ग्रेड में शामिल होकर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में होगी गिनती
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के इकलौते सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ने नैक (NAAC) से A++ ग्रेड हासिल किया है. जिससे बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है. विश्वद्यालय ने एक नया कीर्तिमान रचा है. विश्वविद्यालय बी प्लस ग्रेड पर था. अब इसे NAAC (National Assessment and Accreditation Council ) से A++ ग्रेड मिल गया है.
छत्तीसगढ़ में किसी भी यूनिवर्सिटी को अभी तक A++ ग्रेड नहीं मिला है. गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय अब देश के शीर्षस्थ विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है. देश के टॉप यूनिवर्सिटीज को ही A++ ग्रेड मिला हुआ है.
बता दें कि पिछले दिनों नैक की टीम ने विश्वविद्यालय का दौरा किया था. उसके बाद आज यूनिवर्सिटी को इस संबंध में नैक से ईमेल आया. ईमेल में A++ ग्रेड की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की है.
प्रोफेसर आलोक चक्रवाल के यूनिवर्सिटी की कमान संभालने के बाद से विश्वविद्यालय में शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ कई अनुकरणीय काम हुए हैं. कुछ महीने दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विश्विद्यालय आईं थीं. यूनिवर्सिटी के बच्चे अब बड़े कॉरपोरेट में कैम्पस के जरिये बड़े पैकेज में सलेक्ट हो रहे हैं.
NAAC क्या है ?
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) भारत में एक सरकारी संगठन है. जो उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन करता है और मान्यता देता है. यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वित्त पोषित एक स्वायत्त यूनिट (autonomous body) है. इसका मुख्यालय बैंगलोर में है.