गृहमंत्री के क्षेत्र में भाजपा की गुंडागर्दी ! कांग्रेस का आरोप, IPS अधिकारी को दी मारने की धमकी, गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग

रायपुर. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा में भाजपाइयों की गुंडागर्दी देखने को मिली. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में सरकार के संरक्षण में भाजपा ने गुंडागर्दी कर चुनाव को प्रभावित करने का काम किया है. कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ बूथ पर अभद्रता करने की कोशिश की गई. भाजपा राजनांदगांव में हार को देखकर बौखला गई है. उसने सारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. इसके बावजूद राजनांदगांव की जनता ने भूपेश बघेल के पक्ष में जमकर मतदान किया है. राजनांदगांव से कांग्रेस प्रचंड मतों से चुनाव जीत रही है.

सुशील आनंद ने कहा कि अपने प्रत्याशी के खिलाफ पड़ रहे मतदान से बौखलाए भाजपा नेता बूथों में घुसकर लोगों को धमका रहे थे. कवर्धा विधानसभा के बूथ क्रमांक 209, 210, 211 में गृहमंत्री विजय शर्मा के करीबी भाजपा नेता और सौरभ सिंह कवर्धा मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, मुकेश सेन जबरीया बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान जब वहां पर आईपीएस अधिकारी इनको रोकने पहुंचे तो उनके साथ भी भाजपा नेता गुंडागर्दी करने लगे. आईपीएस को मारने की धमकी दी गई और यह कहा हम तो घुसेंगे हिम्मत है तो रोककर दिखाओ.
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह मामला बेहद ही गंभीर है. गृहमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र का मामला है. ऐसे में पुलिस के अधिकारी भी दबाव में हैं. चुनाव आयोग पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लेकर तत्काल गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे और इनकी गिरफ्तारी की जाए. इस पूरे मामले को संरक्षण देने वाले राज्य के गृहमंत्री के खिलाफ भी आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. कांग्रेस राज्यपाल से मांग करती है कि गृहमंत्री विजय शर्मा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.