Chhattisgarh

कब तक दौड़ेगी सड़क पर मौत ? आए दिन हादसे में लोग गवां रहे अपनी जान, फिर 2 लोगों को भारी वाहन ने कुचला, कब जागेंगे जिम्मेदार ?

कोरबा. जिले की सड़कों पर भारी वाहन मौत बनकर दौड़ रहे हैं. आए दिन किसी न किसी को अपनी चपेट में ले रहे हैं. इन सबके बीच तेज रफ्तार भारी वाहन ने 2 बाइक सवार दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई है.बढ़ते हादसों को लेकर शहरवासी प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

बता दें कि करतला थाना अंतर्गत तौलीपाली के पास दोनों बाइक सवार युवकों को वाहन ने रौंदा है. दोनों बरपाली से कोरबा किसी काम से आ रहे थे.वहीं घटना के बाद तेज रफ्तार भारी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

वहीं आए दिन हो रही घटना को लेकर जिला प्रशासन अब रडार पर है. लोगों का कहना है कि आखिर प्रशासन इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रयास क्यों नहीं कर रही है. क्या प्रशासन इसी तरह मौत का तमाशा देखते रहेगी या फिर हादसों के नियंत्रण के लिए कोई कार्रवाई भी करेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button