NationalSports

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, रोहित, कोहली और यशस्वी की हुई बल्ले…

ICC Test Player Ranking: ICC ने टेस्ट प्लेयर्स की लेटेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. जिसमें रोहित, कोहली और यशस्वी शामिल है. वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहली बार टॉप-10 में जगह बनाई है.

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रनों की बारिश कर रहे हैं. यशस्वी चार मैचों की 8 इंनिंग में 655 रन बटोर चुके हैं, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं. जिसकी बदौलत यशस्वी को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है. यशस्वी जायसवाल आईसीसी की बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर दसवें नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने करियर में पहली बार यह स्थान हासिल किया है. उनके 727 रेटिंग अंक हैं.

इसके अलावा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी फायदा हुआ है. रोहित 13वें से 11वें पायदान पर आ गए हैं. कोहली 9वें स्थान से ऊपर उठकर आठवें पर चले गए हैं. वहीं पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (870) नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने वेलिंगटन में शून्य और 9 रन बनाया.

Show More

Related Articles

Back to top button