हीटवेव का जानलेवा कहरः आसमान से बरस रही आग, 178 लोगों की मौत, सरकार ने की एडवाइजरी जारी
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-19T183148.013.jpg)
Heatwave Alert: इन दिनों आसमान से मानों आग बरस रही है. बीते कुछ दिनों से रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने जीना बेहाल कर रखा है. गर्मी से राजधानी का हाल और बुरा है. राजधानी में 11 से 19 जून के बीच गर्मी के चलते या गर्मी जनित बीमारियों से 178 लोग जान गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘देख रहा है विनोद’… बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नहीं लिख पाईं मोदी सरकार की महिला बाल विकास मंत्री ! VIDEO देख पकड़ लेंगे माथा…
दिल्ली के अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शरीर को जला देने वाली धूप में मजदूर वर्ग का बुरा हाल है. भीषण गर्मी के कारण बढ़ते हीटस्ट्रोक के मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को हीटस्ट्रोक के मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज करने एडवाइजरी जारी की है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-19T183148.013-1-1024x576.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 51 डिग्री सेल्सियस जैसा “अनुभव” हो रहा है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर अजय शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को पांच मरीजों की मौत हुई है, इसके पीछे हीटस्ट्रोक वजह हो सकती है. जबकि कम से कम 12 लोग, ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर वेंटिलेटर सपोर्ट पर गंभीर स्थिति में हैं.
इसे भी पढ़ें- दुल्हन नहीं मिली तो… शख्स ने उठाया ये कदम, फिर जो हुआ जानकर दंग रह जाएंगे आप…
आगे अजय शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को हीट स्ट्रोक से 11 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जो इस मौसम में एक दिन में सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि लगभग एक महीने पहले गर्मी की लहर शुरू होने के बाद से अब तक गर्मी से संबंधित बीमारियों के कम से कम 45 मरीज भर्ती हो चुके हैं.