National

‘छूट रहा अपनों का साथ’: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, रोहन गुप्ता भाजपा में हुए शामिल

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर लगातार जारी है. चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस का टिकट ठुकराकर रोहन गुप्ता ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. साथ ही उन्होंने भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. रोहन गुप्ता का आरोप है कि कांग्रेस में उन्हें कई बार अपमानित किया गया है. ‘मैंने अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस का साथ छोड़ा. वहां मुझे हर रोज अपमानित किया जाता था.’

आगे रोहन गुप्ता ने कहा,’मैंने कई बार खुद बीजेपी की वॉशिंग मशीन पर सवाल उठाए हैं. मेरी शर्ट बिलकुल बेदाग है. सनातन को गाली देने वालों के साथ काम नहीं किया जा सकता है. जिनके नाम में राम हैं, वो हर रोज राम के और सनातन के खिलाफ बोलने वालों के पक्ष में बोलने के लिए कहते थे.’ रोहन ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के कहने पर ही चुनाव लड़ने से मना किया था, उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह चुनाव लड़ें.

बता दें कि कांग्रेस ने रोहन गुप्ता को अहमदाबाद की उत्तर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्होंने टिकट लौटाकर कांग्रेस की सदस्यता छोड़ दी थी. रोहन कांग्रेस आईटी सेल और सोशल मीडिया के हेड रहे हैं. वे राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे हैं.

बीजेपी जॉइन करने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा,’आज बीजेपी में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं देश के प्रति कुछ काम करने की भावना लेकर आया हूं. मैं राष्ट्र निर्माण के लिए दिल से काम करूंगा. मेरे पिता 40 साल से कांग्रेस में थे. मैं 15 साल से कांग्रेस में रहा.

Show More

Related Articles

Back to top button