
CRIME NEWS: हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने आशिक के साथ अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद कातिल पत्नी ने अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत भी पुलिस से की. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस के हाथ जो सबूत लगे उससे कानून के रखवालों के भी होश उड़ गए.
बता दें कि पूरा मामला यूपी के गाजियाबाद का है. जहां पुलिस को एक महिला ने अपने पति के गुमशुदा होने की जानकारी दी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि पति के मोबाइल में रिकॉर्ड हुई ऑडियो क्लिप भी मिली है, जिसमें हत्यारे की आवाज कैद है. जिसके बाद पुलिस ने सबूतों के आधार पर हत्या की साजिश में शामिल पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में गिरफ्तार प्रेमी राजेश गुप्ता एक ट्रक के बाहर खड़े होकर अंदर बैठे शख्स (मनोज) का गला दबाकर हत्या करता पाया गया है. इतना ही मृत के मोबाइल में रिकार्डिंग भी मिली है, जो खूनीकांड के दौरान की है. रिकार्डिंग में हत्या करने के दौरान राजेश मृतक से कहता सुना गया है कि ‘जब तक तू जिंदा रहेगा मुझे राधा नहीं मिलेगी. समझाया था तुझे कि राधा से बहुत प्यार करता हूं और उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं. अब रोक सांस तू.’
दरअसल, गाजियाबाद में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की मौत का षड्यंत्र रच दिया. थाना सिहानी गेट पुलिस ने आरोपी पत्नी राधा और उसके प्रेमी राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त कैंटर और मृतक राजेश का मोबाइल, पैन कार्ड, डीएल, आधार कार्ड, पर्स व आला कत्ल रस्सी भी बरामद की है.