‘हाथ’ का छूटता साथ ! पूर्व CM भूपेश बघेल की भाभी और कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल, सीएम साय बोले- कांग्रेस का नहीं खोलने देना है खाता

दुर्ग. कहते हैं न सियासत में न कोई किसी का दोस्त होता है औऱ न ही दुश्मन. सियासी ऊंट कब किस ओर करवट ले ले इसे भी बता पाना मुश्किल है. यही वजह है कि माहौल को देखते हुए नेता दल बदल लेते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल के नेता लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो रहे हैं. दुर्ग में भी भाजपा की नामांकन रैली में कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी भी शामिल हैं. इस दौरान सीएम साय ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा है.
बता दें कि दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय की नामांकन रैली में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी, पूर्व सैनिक, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष, जोगी कांग्रेस की शकुंतला साहू समेत सैकड़ों लोगों ने भाजपा ज्वाइन किया. जिनका सीएम साय ने गमझा पहनाकर स्वागत किया. नामांकन रैली को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा, सभी 11 सीटें भाजपा को जिताकर देना है. यहां कांग्रेस का खाता नहीं खोलने देना है. कांग्रेस के लोगों ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. जिसके कारण आज कई लोग सलाखों के पीछे हैं और साल भर से बेल भी नहीं मिल रही है. जो पहले एसी और गद्दा में सोया करते थे आज जेल की जमीन पर सो रहे हैं.

सीएम साय ने पूर्व सीएम पर भी हमला बोलते हुए कहा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ऊपर भी महादेव सट्टा ऐप को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. हमने मोदी की गारंटी को पूरा किया है. पीएम मोदी सबका विकास और सबका विश्वास को साथ लेकर चलते हैं. देश को मोदी की जरूरत है.