
Loksabha Election 2024: 3 दिन और फिर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जाएगा. मतदान से पहले सियासी दलों ने प्रचार-प्रसार करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इतना ही नहीं सभी दल एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इन सबके बीच भाजरा नेता ने कांग्रेस की नेत्री को लेकर विवादित बयानबाजी की है. जिसके बाद सियासी गलियारों में बवाल मच गय़ा है. संजय पाटिल ने कांग्रेस नेत्री को कह दिया रात में अच्छी नींद के लिए ‘एक एक्ट्रा पैग लें’.
बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी में संजय पाटिल भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रमेश जारकीहोली के प्रचार के लिए लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस की नेत्री औऱ राज्य़ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को लेकर विवादित बयानबाजी कर दी. संजय पाटिल ने कहा कर्नाटक में भाजपा के कारण हेब्बालकर को काफी चिंता होगी. बेलगावी में बड़ी संख्या में महिलाएं भाजपा के समर्थन में आ रही हैं. मैं चाहता हूं कि लक्ष्मी हेब्बालकर नींद की गोली लें या रात में अच्छी नींद पाने के लिए एक एक्सट्रा पैग लें.

संजय पाटिल के इस बयान के बाद कांग्रेस उन पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस ने बयान को लेकर कहा, लक्ष्मी हेब्बालकर पर संजय पाटिल ने टिप्पणी कर महिलाओं को अपमानित किया है. भाजपा का महिला विरोधी रवैया बढ़ता ही जा रहा है.