लाल आतंक का काल : अबूझमाड़ में मुठभेड़ जारी, एक बार फिर नक्सलियों की मांद में घुसकर जवानों ने दी धमक, अब तक चार माओवादी ढेर

नारायणपुर. अबूझमाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है. इस मुठभेड़ में अब तक 4 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी है. बताया जा रहा है कि डीआरजी और एसटीएफ की पार्टियां अबूझमाड़ के जंगल में कई जगहों पर नक्सलियों की घेराबंदी कर चुकी है.

नक्सलियों और फोर्स के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही मारे गए नक्सलियों की वास्तविक संख्या का पता चल पाएगा. मुठभेड़ पर बस्तर आईजी पी. सुंदरराज से लेकर एसपी प्रभात कुमार लगातार नजर रखे हुए हैं.
सुकमा में मारा गया एक माओवादी
बता दें कि सोमवार को भी सुकमा के सलातोंग इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगी थी. वहीं एक नक्सली के मारे जाने की भी खबर है. ये मुठभेड़ किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सलातोंग इलाके में हुई. टीम के पास पेसेलपाड़ और आसपास के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों के होने की जानकारी थी. जिस पर जिला रिजर्व गार्ड और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला शुरु कर दिया. जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की और एक नक्सली को मारा गया.
कांकेर में 29 नक्सली हुए थे ढेर
इससे पहले भी बीते 16 अप्रैल को कांकेर के थाना छोटेबेटिया में नक्सली और जवानों के बीच हुई भुठभेड़ में ईनामी कमांडर समेत 29 नक्सली ढेर हुए थे. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था. ये पहली बार था कि इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर किया गया.
लाल आतंक में दहशत
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है. इसी खौफ में नक्सली लगातार सरेंडर भी कर रहे हैं. सोमवार को ही दंतेवाड़ा में 23 नक्सलिय़ों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए. जिनमें 7 महिला नक्सली भी शामिल हैं. सभी नक्सली सड़कें खोदने, सड़क पर पेड़ काटकर गिराने और नक्सल बंद के दौरान पोस्टर-बैनर टांगने की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं दी जाएगी. अब तक कुल 761 नक्सली लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर घर वापसी कर चुके हैं, जिनमें 177 इनामी नक्सली भी हैं.