Chhattisgarh
THE BURNING CAR : चलती कार में लगी आग, धू-धूकर जली गाड़ी, जिंदा जला अंदर बैठा शख्स

कोरबा. करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत चचिया गांव के लुढ़खेता मोहल्ला के पास भयंकर घटना सामने आई है. जहां चलती कार में आग लगने से एक शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. जिससे कार में बैठे शिक्षक की जलकर मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि कार (सीजी 13 एपी 8177) लुढ़खेता के पास से गुजर रही थी. इस दौरान कार में अचानक आग लग गई. ये कार रायगढ़ के छाल थानाक्षेत्र निवासी जगत राम बेहरा की बताई जा रही है. जिसकी जलकर मौत हो चुकी है.